अमित शाह ने उद्धव ठाकरे से पूछे पांच सवाल, कहा- हिम्मत है तो जवाब दें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पालघर जिले में एक सार्वजनिक बैठक की। अमित शाह ने एक बार फिर शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। आज हमारे साथ शिव सेना के मुख्यमंत्री हैं। इस दौरान शाह ने आरोप लगाया कि उनकी खिचड़ी सरकार ने 12 लाख करोड़ का घोटाला किया है। अमित शाह ने कहा कि हेमन्त सावरा को सांसद बनाकर विष्णु सावरा को सम्मानित किया जायेगा। अगर हेमंत सावरा को सांसद बनाया गया तो मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे। आपका एक वोट तीन काम करवाएगा। उन्होंने उद्धव ठाकरे से पांच सवाल भी पूछे। उन्होंने उन्हें चुनौती भी दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो वे इन सवालों का जवाब दें।  यह चुनाव मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनायेगा। अमित शाह ने पूछा कि क्या राहुल गांधी बन सकते हैं प्रधानमंत्री? एक पत्रकार ने शरद पवार से पूछा कि आपका नेता कौन है? तो पवार ने कहा कि हमारे पास बहुत सारे हैं? लोगों को मुफ्त अनाज कौन दे सकता है तो मोदी ही दे सकते हैं। उनकी खिचड़ी सरकार ने 12 लाख करोड़ के घोटाले किये. लेकिन कोई भी मोदी पर घोटाले का आरोप नहीं लगा सकता। मुंबई में हमले हुए और हमारे मौनी बाबा कुछ नहीं कर सके। हमारे वक्त में पुलवामा हुआ। नरेंद्र मोदी सरकार ने दुश्मनों के घर में घुसकर जवाब दिया। क्या ये लोग पाकिस्तान को जवाब दे सकते हैं?

Related posts

Leave a Comment