अभिषाप

हिन्दुस्तान में हिन्दू होना
सब से बड़ा अभीषाप है,
जय श्री राम का नारा लगाना
उससे भी बड़ा पाप हैं,
हिन्दुस्तान में हिन्दू होना
सब से बड़ा अभीषाप हैं,,,,,2
जो भगवा रंग की पगड़ी बांधे
वो कट्टर कहलाता हैं,
जो राम नामी को तन पर धारे
वो आतंकी बन जाता हैं,
इसलिए तो मै कहता हु
हिन्दुस्तान में हिन्दू होना
सब से बड़ा अभिषाप है,,,,,,2
छोटा पाजामा सर पर टोपी
जो धारे वो शान्तिदूत कहलाते है
जो सुबह शाम जमकर नफरत
फैलाए वो अमन प्रेमी कहलाते हैं इसलिए तो मै कहता हु,
हिन्दुस्तान में हिन्दू होना,,,,,,2
भगवा आतंकवाद का यहां
पाठ पढ़ाया जाता हैं,
बात बात हर बात पर
हिंदुओ को नीचा दिखाया
जाता हैं,
इसलिए तो मै कहता हु
हिन्दुस्तान में हिन्दू होना
सब से बड़ा अभीषाप हैं,,,,,,2
राम नाम का भजन जो करता
वो दंगाई कहलाता हैं,
 जो मन्दिर में बजाए घंटा वो
ध्वनि प्रदूषण फैलता हैं,
जो रथ यात्रा लेकर निकले
वो शहरो में आग लगाता हैं
इसलिए तो मै कहता हु
हिन्दुस्तान में हिन्दू होना
सब से बड़ा अभिषाप हैं
राम नाम का नारा लगाना
उससे भी बड़ा पाप हैं,,,,,,,2
कवि : रमेश हरीशंकर तिवारी
( रसिक बनारसी )

Related posts

Leave a Comment