भारत को 2012 अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 2022 सीजन में खेलते दिखेंगे। वह चटोग्राम चैलेंजेर्स के लिए मैदान पर उतरते ही यह लीग खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। वह इस लीग में फीचर करने वाले भी पहले खिलाड़ी हैं। इससे पहले उन्मुक्त ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में भी खेलने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने थे।