प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के जसमेढ़ा गांव मे युवक को ढ़ाबे पर खाना खिलाने के बहाने ले जाकर मारपीट कर हत्या के मामले मे भी कोतवाली पुलिस अधिकारिक तौर पर घटना के तीसरे दिन भी कोई क्लू सामने नही ला सकी है। हालांकि पुलिस ने युवक की हत्या को लेकर दो संदिग्ध आरोपियो से मंगलवार से ही अंदरखाने मे पूछताछ मे जुटी बताई जाती है। घटना को लेकर एसपी अभिषेक सिंह स्वयं मॉनीटरिंग मे जुटे हुये है। होली का त्यौहार होने के बावजूद पुलिस कप्तान खुद कोतवाली आ डटे तथा पूरे घटनाचक्र को लेकर मातहतो को कडी फटकार लगाते हुए खुलासे के निर्देश दे रखे है। हत्याकांड को लेकर हालांकि पुलिस ने पूर्व प्रधान पुत्र उत्तम द्विवेदी समेत चार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं बुधवार को मृतक का शव जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र मे गंगा मे बरामद होने से परिजनों मे कोहराम मच गया। परिजनों ने गुरूवार को मृतक का अंतिम संस्कार आरोपी पूर्व प्रधान के पुत्र के दरवाजे पर करने को लेकर जिद पकड रखी थी किंतु पुलिस व प्रशासनिक अफसरो ने समझाबुझाकर परिजनों को मृतक का गांव मे ही गैर विवादित जमीन पर अंतिम संस्कार करने को राजी कर सके। बतादें बीती छः मार्च को जसमेढ़ा गांव मे बैजनाथ प्रजापति के पुत्र अरविंद को आरोपियों ने घर से संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के राही ढाबा पर ले जाकर खाना खिलाया। ढाबे पर अचानक उपजे विवाद को लेकर आरोपियों ने युवक की मारपीट कर हत्या कर दी। मृतक के पिता ने कोतवाली मे बेटे के अपहरण की तहरीर देते हुए पहले ही हत्या की आशंका जता दी थी। वहीं मृतक के पिता ने बेटे के पास पचास हजार रूपये नकदी होने की बात कही थी। पुलिस नकदी का भी अभी तक पता नही लगा सकी है। फिलहाल मृतक के अंतिम संस्कार को लेकर गुरूवार को उपजे विवाद को हल करने के बाद पुलिस राहत की सांस ले सकी है। इस बाबत कोतवाल राकेश भारती का कहना है कि पुलिस की जांच घटना को लेकर निष्कर्ष की ओर है, शीघ्र ही खुलासा कर आरोपियों के खिलाफ शिकंजा कसा जाएगा।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...