प्रयागराज । नगर विकास मंत्री द्वारा सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिये गये कि प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 10:00 से दोपहर 02:00 बजे तक जनसुनावई करते हुयें नागरिकों की समस्यों का त्वारित निस्तारण कराया जाए। नगर विकास मंत्री के आदेश के अनुपालन में 02.08.2022 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:20 बजे तक नगर निगम परिसर स्थित नगर आयुक्त कार्यालय में जनसुनवाई की गई। जिसमें अपर नगर आयुक्त श्रीमती रत्न प्रिया की अध्यक्षता में जन सुनावई आयोजित की गई, जिसमें सतीश कुमार मुख्य अभियंताा, उत्तम वर्मा, नगर स्वास्थ अधिकारी / पर्यावरण अभियंता, प्रमोद कुमार द्विवेदी मुख्य कर निर्धारण अधिकारी / जन सम्पर्क अधिकारी, अक्षय कुमार लेखाधिकारी, विजय अमृत राज पशु चिकित्सा अधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित थे। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न जन समस्याओं से सम्बन्धित कुल 42 प्राप्त जन शिकायतों व पर त्वारित कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों को पत्र प्राप्त करते हुए नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि तत्काल शिकायतो का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...