प्रयागराज।
आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव* के अवसर पर *तिरंगा पदयात्रा अभियान* में उ०प्र० अपराध निरोधक समिति लखनऊ (UPANS) के अनुसचिव⁄ जेल विजिटर, संतोष कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज (डीसीपीसी) एवं कश्मीरी समाज इलाहाबाद के सहयोग से संयुक्त रुप से 5 अगस्त को सायं 05:30 बजे से *तिरंगा पदयात्रा पत्थर गिरजाघर चौराहे से सुभाष चौराहा तक* निकाली गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के सिलसिला के क्रम में जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज एवं कश्मीरी समाज इलाहाबाद द्वारा भी जोर शोर से तिरंगा पद पद यात्रा की तैयारी की गई। इस अवसर पर सभी पदाधिकारीगण⁄ सदस्यगण लक्ष्मीकांत मिश्रा, कुलदीप धर, स्मृति सांग लू, अपने परिवार के साथ कश्मीरी समाज के महिलाएं व पुरुष, जितेंद्र श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव , प्रशांत सिंह, कयामुद्दीन, शोयव आलम निसार अहमद, अपने अधीनस्थ टीम के साथ, यूथ टीम मनीष कुमार विश्वकर्मा अपने अधीनस्थ टीम के साथ संदीप केसरी, सिद्धार्थ मिश्रा, सुनील कुमार शुक्ला, दीप्ति योगेश्वर, शिवा त्रिपाठी,आनंद सिंहअपने अधीनस्थ टीम के साथ, अरुण कुमार पांडे धर्मेंद्र कनौजिया, सचिन केसरवानी मनीष केसरवानी हिमांशु केसरवानी समेत सैकड़ों महिलाएं व पुरुष पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे और साथ ही पत्थर गिरजाघर से सुभाष चौराहे तक पद यात्रा को सफल कराने में पुलिस प्रशासन का भी सहयोग सराहनीय रहा।