प्रयागराज। अपना दल एस संगठन को अधिक सशक्त करने के उद्देश्य से प्रयागराज और कौशांबी के 2 दर्जन से अधिक मोहल्ले और गांव में व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू हो गया है । अपना दल यस युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव अम्माद हसन उर्फ अमन नीवां के नेतृत्व में आज व्यापक सदस्यता अभियान चलाया गया। प्रयागराज के कई मोहल्लों सूबेदार गंज, मीरा पट्टी, प्रीतम नगर, हरवारा, बमरौली, ट्रांसपोर्ट नगर सहित दर्जनभर मोहल्लों में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 3000 लोगों को अपना दल एस की सदस्यता दिलाई गई । अपना दल यस युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव अम्माद हसन नींवा ने सभी को पार्टी की नीतियों और उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताते हुए भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि कौशांबी के पीपल गांव इलाके के दर्जनभर गांव में सदस्यता अभियान चलाया गया है जिसमें करीब 2000 से अधिक लोगों ने सदस्यता ली है । उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव तक प्रयागराज और कौशांबी जिले में व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को सदस्यता दिलाई जाएगी जिससे कि लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी और मजबूती से संगठित हो सके । कौशांबी में सदस्यता ग्रहण करने वालों में मनजीत सिंह कुशवाहा, मनीष सिंह पटेल, शिवकुमार, संतोष, राजीव, नीरज सहित अन्य लोग थे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...