अनुपमा ने अनुज कपाडिया से जोड़ा ‘नाता’, दंग रह गई बा

अनुपमां शो दर्शकों को प्रभावित करने से कभी नहीं चूकताl इसके ट्विस्ट काफी मजेदार होते हैंl आगामी एपिसोड में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा दर्शकों को देखने मिलेगाl इसमें अनुपमा उन पर लग रहे आरोपों के बीच अनुज के साथ खड़ी होती नजर आएंगीl अनुपमा से कहा जाता है कि समाज की महिलाएं अनुपमा को चिढ़ाएंगी, उनपर फब्तियां कसेंगी और कहेंगी कि उन्हें तलाक ले लेना चाहिएl इतना ही नहीं अनुज के साथ उनके रिश्ते पर भी प्रश्नचिह्न लगाया जाएगाl इसपर अनूपमा टूटती नहीं हैl वह सभी को प्रत्युत्तर देती हैl

अनुपमा कहती है, ‘अनुज उन्हें लेने और छोड़ने आएगा और वह जब चाहे तब उनसे मिलने आ सकता हैl वह उनके साथ जब चाहे तब डिनर या खाना खा सकता हैl इतना ही नहीं, वह बिना किसी कारण भी उनसे मिलने आ सकता है और वह हर बार उनका स्वागत करेंगी क्योंकि वह उनका दोस्त हैl’ यह बात सुनकर बा दंग रह जाती हैl वह यह देखकर खुश नहीं होती कि अनुपमा उनके खिलाफ बोल रही हैl

गौरतलब है कि अनुपमा और अनुज की नजदीकियां शो में काफी बढ़ रही हैl अनुपमा काफी लोकप्रिय शो हैl यह दर्शकों को काफी पसंद आता हैl अनुपमा की भूमिका रूपाली गांगुली निभा रही हैंl वहीं शो में अनुज कपाड़िया की भूमिका गौरव खन्ना निभा रहे हैंl अनुपमा में सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा की भी अहम भूमिका हैl अनुपमा शो काफी पसंद किया जाता हैl यह अक्सर टीआरपी में भी नंबर वन रहा है। हाल ही में शो में अनुपमा ने वनराज से तलाक लिया है और उनके जीवन में अनुज कपाड़िया की एंट्री हुई है दर्शकों को यह ट्रैक भी काफी पसंद आ रहा है।

अनुपमां शो की काफी लोकप्रियता हैl इसके चलते यह शो काफी पसंद किया जाता हैl शो के कलाकार भी इस शो को लेकर उत्सुक रहते हैl अनुपमां में कई कलाकारों की अहम भूमिका हैl

Related posts

Leave a Comment