अनियमित विद्युत कटौती से किसानों में आक्रोश

प्रतापगढ़। क्षेत्र के राहाटीकर विद्युत  उपकेंद्र कई गांव में किसानों ने सिंचाई के लिए नलकूपों का कनेक्शन लिया है। लेकिन लाइनमैन की मनमानी से आए दिन लाइन में लोकल फाल्ट आ जाता है। इसे ठीक नहीं कराने से किसानों को गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए हलाकान होना पड़ रहा है। लोकल फाल्ट के चलते विद्युत कटौती इस कदर हो रही है कि एक बीघा खेत की सिंचाई के लिए तीन चार दिन का समय लग जाता है। अनियमित विद्युत कटौती को लेकर रामनगर कोल, मुस्तफाबाद, परानीपुर, राकी, राहाटीकर, पूरे पुनीत, ननइयां आदि गांव के किसानों ने आक्रोश जताया है। अवर अ िायंता ने बताया कि दोबारा शिकायत पाई गई तो लापरवाह लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment