अनियंत्रित होकर पलटी सफारी,चालक की मौत साथी घायल

उतरांव/ प्रयागराज। उतराव थाना क्षेत्र के खोदायपुर नेशनल हाईवे सर्विस रोड  अनियंत्रित होकर पलटी सफारी गाड़ी  चालक की मौके पर हुई मौत साथी घायल। मंगलवार रात करीब 8 बजे खोदायपुर हाइवे सर्विस रोड पर बलीपुर की तरफ से सहसो जा रही  सफारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमे चालक दीपक कुमार पुत्र शिव पूजन उम्र 25 वर्ष  निवासी एकडला उतरांव की मौके पर ही मौत हो गयी। वही साथी सत्यम यादव पुत्र स्व0 रामखेलावन निवासी एकडला,बंटी पुत्र हजारी लाल नीवासी एकडला,रिजवान पुत्र मो0 पप्पू निवासी ढोली सैदहा, मो0 अमन पुत्र मो0 मोकिम निवासी ढोली सैदहा थाना उतरांव जो गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी एक साथ बलीपुर से सहसो  जा रहे थे। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।  लोगो ने बताया गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज होने से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट कर नाली में जा फसी। जिसमे मौके पर ही चालक की मौत हो गयी थीं। ग्रामीणों ने किसी तरह से गाड़ी में फसे  घायलों को बाहर निकाला।  सूचना मिलते ही  पहुचे परिजनों ने घायलों को हॉस्पिटल भेजा वही मृत दीपक का सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया। दीपक दो भाई दो बहनों में दूसरे नम्बर पर था।

Related posts

Leave a Comment