घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने बस में की ,तोड़फोड़।
मौके पर कई थाने की फोर्स पहुंच कर स्थिति को संभाला
प्रयागराज। उतरांव थाना क्षेत्र के मुल्लापुर गांव में शुक्रवार दोपहर अनियंत्रित स्कूल बस की चपेट में आने से मोपेड सवार अधेड़ की मौत हो गई व एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौत से नाराज उग्र ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया।सूचना पर पहुंची कई थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर स्थित को काबू किया। आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उतरांव थाने से लगा रेड ईगल पब्लिक स्कूल भिउरा की एक बस छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ते हुए जैसे ही मुलनापुर गांव के पास पहुंची थी की सामने से आ रही मोपेड से भीड़ गई। मोपेड पर सवार दमगड़ा गांव निवासी मन्नीलाल केसरवानी 55 की मौके पर मौत हो गई। वही बाइक पर बैठा उनका भाई पूर्णमासी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां वह जीवन और मौत से जूझ रहा है। इधर मौत की सूचना पर कई गांव के लोग उग्र हो गए। स्कूल की बस को रोक लिया और उसमें तोड़फोड़ शुरू कर दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। स्थित का नजारा देख अन्य थानों की फोर्स
पहुंचकर उपद्रव कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर किसी प्रकार से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। क्षेत्र में डग्गामार वाहनों की भरमार है।मानक को ताक पर रखकर बेखौफ होकर बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।