अद्विक ने आल इंडिया की मैथ प्रतियोगिता में मारी बाजी, 82 वीं रैंक

एमपीवीएम में मिला प्रथम स्थान, प्रधानाचार्या ने दी बधाई
प्रयागराज। महर्षि पतंजलि विधा मंदिर के आठवीं कक्षा के सेक्सन ई के छात्र अद्विक ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस ,नई दिल्ली की ओर से आयोजित ऑल इंडिया मैथ्स साइंस टैलेंट परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें अद्विक ने ऑल इंडिया स्तर पर 82 वी रैंक व स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अद्विक का प्रिय विषय गणित है। अद्विक के पिता डा हरिप्रकाश यादव विधावती यादव स्मारक महर्षि कृष्ण इण्टर कालेज हण्डिया में प्रधानाचार्य और वरिष्ठ शिक्षक नेता है जबकि माता श्रीमती नूतन यादव प्राथमिक विद्यालय नया पुरा में सहायक अध्यापक है। अद्विक के पिता डा हरिप्रकाश यादव ने बताया कि अद्विक का प्रिय विषय गणित और विज्ञान है। अद्विक का कहना है कि बच्चों को गणित और विज्ञान से भागना नहीं चाहिए बल्कि इन दोनों विषयों को पढ़ना चाहिए क्योंकि यह दोनों विषय रोचक है। इनका हमारे जीवन में बहुत ज्यादा उपयोग है। अद्विक ने कहा कि इस सफलता के पीछे माता-पिता, शिक्षक और प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना डे का विशेष सहयोग है। एमपीवीएम की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना डे ने अद्विक को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related posts

Leave a Comment