अतीके मिल्लत की मजार पर गुलपोशी, मांगी मुल्क के लिए अमन की दुआ

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्र के खानापट्टी स्थित मदरसा दारुल उलूम बाबुन्नवी में सूफी अतीके मिल्लत की मजार शरीफ पर सोमवार की शाम चादरपोशी व गुलपोशी हुई। अतीक साहब की याद में अकीदतमंदों ने जश्रे गौसिया को लेकर खाना पट्टी गांव से मिश्राइनपुर नहर तक शानो शौकत से जुलूस निकाला। इसके बाद मदरसे में उलमा-ए-कराम की तकरीर हुई। हजरत मौलाना रहमानी मिया ने सूफी अतीक की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए कहा कि वह गरीब दुखियों व असहायों के मददगार थे। जलसे में तमाम लोगों ने अतीक साहब की नेकी पर चर्चा करते हुए मुल्क के लिए अमन व शांती के लिए दुआ मांगी। जलसे के दौरान हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच मोहब्बत का भी पैगाम देखने को मिला। इस मौके पर चयेरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, हाजी अब्दुल हई, बेलाल रहमानी, सद्दाम अहमद, अतहर खान, सभासद मोकीम खान, मतलूब खान, दानिश खान, इम्तियाज अहमद, जियाउल खान, अब्दुल लतीफ, आबिद रजा, शफीक खान, वसीम खान आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment