प्रयागराज। अटल आवासीय विद्यालय बेलघाट कोरांव में मंडल स्तरीय पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं अनाथ बच्चों के लिए नि:शुल्क समस्त सुविधाओं से युक्त परिसर में संचालित होने वाले अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा मंडल के 12 केंद्रों पर संपन्न हो गयी है। परीक्षा के लिए 1028 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें 875 बच्चे शामिल हुए जिसमें 518 छात्र और 357 छात्राएं थी। परीक्षा केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग, मजिस्ट्रेट एवं श्रम विभाग के अधिकारी परीक्षा सकुशल करवाने में शामिल हुए। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी। परीक्षा केंद्रों का उच्चाधिकारियों ने निरीक्षण किया। प्रयागराज मण्डल के डीएलसी राजेश मिश्रा ने बताया कि परीक्षा सकुशल संपन्न हो गयी है और रिजल्ट शीध्र घोषित होगा। उन्होंने बताया कि सभी कक्ष निरीक्षकों, केंद्र व्यवस्थापक तथा मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण पूर्व में प्रदान किया जा चुका था। परीक्षा की पारदर्शिता एवं सुचिता के दृष्टिगत समस्त कार्रवाई आयुक्त प्रयागराज मंडल जिलाधिकारी प्रयागराज एवं मंडल के अन्य सभी जिलाधिकारियों तथा सीडीओ के मार्गदर्शन में हुई है।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...