अच्छा कलाकार बनने के लिए ड्राइंग में परफेक्शन होना जरूरी- रमेश शर्मा*

 प्रयागराज। मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज में चल रही बीस दिवसीय अकादमी की ग्रीष्मकालीन कला कार्यशाला में पटना आर्ट्स कॉलेज से शिक्षा प्राप्त मुंबई के कलाकार रमेश शर्मा  ने छात्र-छात्राओं व नवोदित कलाकारों को ड्राइंग के बारे में जानकारी दिया। कहा कि एक अच्छा कलाकार बनने के लिए ड्राइंग में परफेक्शन होना बहुत जरूरी है। इसके बिना कोई भी व्यक्ति अच्छा कलाकार नहीं बन सकता। तो बच्चों ने अपनी-अपनी स्केच बुक में उनसे अलग-अलग किस्म की ड्राइंग बनवा कर जानकारी हासिल  किया।
      आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राज्य ललित कला अकादमी की ओर से आयोजित कार्यशाला में सम्मान कल्चर आर्ट फाउंडेशन के सचिव कलाकार नीरज हिंदुस्तानी ने बच्चों को बोर्ड पर चित्रों के माध्यम से प्रकृति चित्रण से अवगत कराया।
      इस दौरान संयोजक एवं राज्य ललित कला अकादमी के कार्यकारिणी सदस्य कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा एवं मुख्य प्रशिक्षक तलत महमूद ने प्रतिभागी जूनियर कलाकारों वाटर कलर एवं एक्रेलिक कलर से पेंटिंग बनाना सिखाया।
      बच्चों की हौसला अफजाई के लिए कालेज के प्रधानाचार्य सहित कॉलेज के अन्य शिक्षक अकील अब्बास रिजवी, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद सऊद अंसारी, मोहम्मद सैफ एवं बच्चों की मदद कर रही विशेष प्रशिक्षक नशरह, सुम्बुल परवीन एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment