बारा/ प्रयागराज।
अग्निशमन विभाग के द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को दी गई कई अहम जानकारियां। आग लगने पर वह अपने आप का कैसे करें बचाव।
गीता ज्ञान मंदिर स्कूल गौहनियां मे फायरस्टेशन प्रभारी चंद्रकांत त्रिपाठी, ने बच्चों एवं अध्यापकों को बताया कि एलपीजी में प्रोपेन एवं ब्यूटेन एवं एथेन आदि गैसों का मिश्रण होता है । किसी भी आग को भड़कने के लिए उसमें ऑक्सीजन उष्मा और ईंधन की आवश्यकता होती है। इनमें से किसी एक को यदि हटा दिया जाए तो आग तुरंत बुझ जाएगी। उन्होंने आग जलवा कर अग्निशमन यंत्र की सहायता से बच्चों एवं शिक्षकों को आग बुझाने का तरीका भी सिखाया,तथा इसके पश्चात , एलपीजी सिलेंडर एवं बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग को भी बुझाने के लिए मार्गदर्शन दिए। उनके साथ उनके सहयोगी कांस्टेबल विशाल कुमार यादव ने भी आग से बचने की महत्वपूर्ण जानकारी छात्रों को प्रदान की । विद्यालय के शिक्षकों में विवेक कुमार, चंद्रमा प्रसाद ,अमित त्रिपाठी ,नरेंद्र यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। आग से बचने की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए, विद्यालय के प्रबंधक दिनेश प्रजापति ने फायर स्टेशन प्रभारी चंद्रकांत त्रिपाठी एवं सहयोगी कर्मी विशाल कुमार यादव का आभार व्यक्त किया।