अखिल भारतीय श्री त्यागी भक्तमाल बड़ा अखाडा में अन्नक्षेत्र शुरू

प्रयागराज। अखिल भारतीय श्री त्यागी भक्तमाल बड़ा अखाड़ा श्रीधाम वृन्दावन का शिविर महावीर मार्ग पर लगा हुआ है।  महामंडलेश्वर स्वामी राघव दास महराज ने बताया कि शिविर में  विशाल अन्नक्षेत्र मंगलवार को पूर्वाहन 11 बजे से शुरू हो गया है जो देर शाम तक जारी रहा। उन्होंने बताया कि माघी पूर्णिमा तक अन्नक्षेत्र चलता रहेगा। श अन्नक्षेत्र पूर्वाहन से शुरू होकर रात तक चलता रहेगा। मुख्य यजमान रविचन्द्र यादव (बऊ यादव)है। महामंडलेश्वर स्वामी राघवदास महराज ने बताया कि शिविर में कथा, प्रवचन, हवन – पूजन और विशाल भण्डारा चलता रहेगा। बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Related posts

Leave a Comment