प्रतापगढ़ अधिवक्ता शक्तिपीठ तमाम पदाधिकारियों के बीच दूर-दूर से आए हुए संगठन से प्रभावित होकर कई परशु राम वंसजो ने लिया सदस्यता और *विशाल पान्डे बाबा को जिला महासचिव* के पद पर मनोनीत किया गया
*अधिवक्ता सिद्ध पीठ के संस्थापक और ब्राह्मण महासभा रा प्रतापगढ़ संगठन के संरक्षक माननीय आनंद प्रचंड जी* के कर कमलों द्वारा सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए महासचिव जी का माल्यार्पण कर स्वागत स्वागत किए
इस मौके पर संगठन के आलोक आजाद ,नगर अध्यक्ष हर्षित त्रिपाठी जी ,मोनू पांडे जी एवं संघठन के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे
*सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हार्दिक स्वागत हुआ