समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का विजय रथ मंगलवार की देरशाम मुख्यालय पहुंचा। पार्टी कार्यालय के सामने से होता हुआ विजय रथ सीधे डाक बंगले पहुंचा। जहां पर विजय रथ से उतरने के बाद उन्होंने कहा कि 2022 में सपा की सरकार बनेगी और हम यूपी की तरक्की के लिए उत्तर प्रदेश खुशहाली योजना लाएंगे। उन्होंने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव है और जनता बदलाव चाहती है। 2022 में होने वाले चुनाव में लोग सपा को जिताने का कार्य करेंगे। लोगों ने यह सोच बना रखी है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में हर वर्ग के व्यक्ति को अपमानित किया गया है। हमारी सरकार बनते ही उन्हें सम्मान दिलाने का काम किया जाएगा। अखिलेश यादव ने भाजपा को किसान विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि हर वर्ग इस सरकार के रवैये से परेशान हो गया है। 2022 में सपा पूरे बहुमत से जीतेगी। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने विकास करने का कार्य किया है। भाजपा सिर्फ उद्घाटन व शिलान्यास ही कर रही है। अब पूरी तरह से भाजपा का सफाया होगा। विजयरथ में उनके साथ सपा नेता पुष्पेंद्र यादव, जीतेंद्र मिश्रा, युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित यादव मौजूद रहे। कल हमीरपुर, जालौन और कानपुर देहात में सभा करेंगे अखिलेश यादव: समाजवादी विजय रथ यात्रा बुधवार को हमीरपुर, जालौन होते हुए कानपुर देहात पहुंचेगी। हमीरपुर के कुरारा में सुबह 11:30 बजे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद जालौन के कालपी स्थित ठक्कर बापा इंटर कालेज में दोपहर दो बजे जनसभा करेंगे। इसके पूर्व वह कदौरा में भी रथ के साथ रुकेंगे। यहां से कानपुर देहात के भोगनीपुर की सीमा में प्रवेश करेंगे। यहां माती में अमूल डेयरी प्लांट के सामने मैदान में मध्याह्न तीन बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में वह रात्रि विश्राम करेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
Related posts
-
पहलगाम अटैक के बाद अब कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
पहलगाम हमले के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के... -
‘भारत को डराया नहीं जा सकता, हम जोरदार जवाब देंगे’, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, भारतीय वायु सेना... -
19 अप्रैल को होने वाला था PM मोदी का दौरा, अचानक किया गया रद्द
पहलगाम की खूबसूरत बैसरन घाटी, जो एक दिन पहले तक पर्यटकों से गुलजार थी, अब सुरक्षाकर्मियों...