अखिलेश मिश्रा को बनाया गया करछना तहसील का कोऑर्डिनेटर.

प्रयागराज: विकास खंड करछना निवासी अमिलो के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज के शिक्षक वॉलीबाल खिलाड़ी अखिलेश मिश्रा को जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज में ” तहसील कोऑर्डिनेटर ” के पद पर मनोनीत किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन(डीवीए),प्रयागराज के अवैतनिक महासचिव आर.पी.शुक्ला ने बताया कि विगत दिवस एसोसिएशन के चेयरमैन एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी जॉर्डन.एच. नाथ की अध्यक्षता में जिला संगठन समिति की संपन्न हुई बैठक में अखिलेश मिश्रा को सर्वसम्मति से करछना तहसील का ” कोऑर्डिनेटर ” मनोनीत किया गया है तथा उन्हें जिला वॉलीबाल खेल संगठन को मजबूती प्रदान करने तथा उसकी नीतियों का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ करछना तहसील क्षेत्र में वॉलीबाल खेल को लोकप्रिय बनाने की जिम्मेवारी सौंप गई है। अखिलेश मिश्रा को तहसील क्षेत्र करछना का कोऑर्डिनेटर बनाए जाने पर क्षेत्रीय क्लबों के खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया है और सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां भेजकर जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज का आभार व्यक्त किया है। बधाइयां भेजने वालों में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य कृष्ण प्रकाश तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य विजय शंकर तिवारी, प्रधानाचार्य सूर्यकांत त्रिपाठी, डॉ.जे.पी.शर्मा क्रीड़ाध्यक्ष, बुलंद प्रताप राय क्रीड़ाध्यक्ष घटवा, मुकेश शुक्ला वॉलीबाल कोच, अनिल निषाद ब्लॉक प्रभारी, रजनीकांत शर्मा, कुशलकांत मिश्रा, आनंद यादव, छितिज तिवारी क्रीड़ाध्यक्ष धरवारा, रामस्नेही शुक्ला, राजेश यादव क्रीड़ाध्यक्ष करछना के.बी.एल.श्रीवास्तव, बृजेश कुमार व प्रभाकर चौबे आदि विभिन्न स्कूल,कॉलेज एवं क्लबो के खिलाड़ियों एवं शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है।।

Related posts

Leave a Comment