अंसार क्लब मंडौर फिर से बनी वॉलीबाल की चैम्पियन.

देव स्पोर्ट्स एकेडमी नैनी की टीम बनी उपविजेता◆
प्रयागराज: कम्बाइंड वॉलीबाल क्लब बामपुर,चेहरा के सौजन्य से छविनाथपुर ग्रामवासी स्व.हिन्छ लाल तिवारी की स्मृति में डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज से संबद्ध दो दिवसीय डे एंड नाइट ” ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता ” संपन्न हुई। प्रतियोगिता में कुल 21 टीमों ने प्रतिभाग कर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अंसार क्लब मंडौर और देव स्पोर्ट्स एकेडमी नैनी,प्रयागराज के बीच खेला गया। जिसमें अंसार क्लब मंडौर ने देव स्पोर्ट्स एकेडमी नैनी,प्रयागराज की टीम को सीधे दोनों सेटों में 25 – 21 और 27 – 25 अंकों से हराकर स्व.हिन्छ लाल तिवारी स्मारक वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया। फ़ाइनल मैच में मुकेश शुक्ला व संतोष भास्कर ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय निर्णायक की भूमिका अदा की। विजेता टीम की ओर से विवेक शुक्ला, आदर्श मिश्रा व मो.यूसुफ खां तथा उपविजेता टीम के प्रभात कुमार व विजय पांडेय का खेल सराहनीय रहा। विजेता टीम के विवेक शुक्ला को बेस्ट खिलाड़ी के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इसके पूर्व खेले गए प्रथम सेमीफाइनल मैच में अंसार क्लब मंडौर ने स्पोर्टिंग क्लब कमासीन को 20 – 25, 25 – 19 और 25 – 17 अंकों से तथा दूसरे सेमीफाइनल मैच में देव स्पोर्ट्स एकेडमी नैनी ने टाउन स्पोर्ट्स क्लब फूलपुर की टीम को 25 – 16 और 25 – 20 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह राजन तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राम सागर तिवारी,पूर्व एडिशनल कमिश्नर एक्साइज उत्तर प्रदेश ने विजेता टीम अंसार क्लब मंडौर की टीम के खिलाडियों को ट्रॉफी, मेडल एवं दस हजार रुपये की नगद धनराशि तथा उपविजेता टीम देव स्पोर्ट्स एकेडमी नैनी की टीम को ट्रॉफी, मेडल एवं सात हजार रुपये की नगद धनराशि प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया। आयोजन समिति की ओर से पप्पू तिवारी ने मुख्य अतिथि महोदय को बैच एवं माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि महोदय ने फाइनल मैच शुरू होने से पूर्व दोंनो टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। आयोजक गणेश उर्फ बाबा गिरी ने प्रतियोगिता में पधारें सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने समस्त प्रतिभागी खिलाड़ियों,दर्शकों तथा आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से विष्णु शंकर शुक्ला एडवोकेट, सुरेंद्र नाथ तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, रमाशंकर तिवारी, शिव मोहन तिवारी, विनोद पांडेय, राजेश नारायण त्रिपाठी, रोहित तिवारी, अमर तिवारी, जय शंकर तिवारी व राकेश भास्कर आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।।

Related posts

Leave a Comment