प्रयागराज । दिनांक 03.03.2023 से 07.03.2023 तक ऑकलैंड, न्यूजीलेंड में मास्टर्स वेटलिफ्टिंग विश्व कप 2023 और मास्टर्स कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में उत्तर मध्य रेलवे के खिलाड़ी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और कांस्य पदक प्राप्त किया।
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में कार्यरत चेकिंग स्टाफ जितेंद्र नाथ सिंह ने कुल 183 किलोग्राम वजन उठा कर 89 किलो भारवर्ग मे कांस्य पदक जीता। कांस्य पदक जीत कर उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे का गौरव बढ़ाया।
विजेता प्रतिभागी को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि पदक जीतने वाले हमारे खिलाड़ी पर हमे गर्व है और हमें उम्मीद है कि भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी इसी प्रकार बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारतीय रेल के लिए पदक हासिल करेंगे।