जितेंद्र कुमारसिंह
प्रयागराज । आज के बच्चों में संस्कार बनाए रखने के लिए उनमें नयी उर्जा,शक्ती,माता- पिता,बुजुर्ग एवं गुरू के प्रति आदर भाव सम्मान बना रहे। उनके आशीर्वाद से बच्चों की मान प्रतिष्ठा बढ़ती रहे। आज के नयी युवा पिढ़ी के बच्चों में गुस्सा चिड़चिड़ापन,सहन शक्ती, बात बर्दास्त करने की शक्ती की कमी होना। आज के ज्यादातर मिलावटी खान पान का असर है। इसका सबसे बड़ा इलाज मात्र 30 दिन का है। उससे परिवर्तन के गुण नजर आना निश्चित है।बस सुबह स्नान करने के बाद सिर्फ 5 मिनट का समय निकाल कर एक पाठ हनुमान चालीसा का पढ़ लें। गारंटी युक्त सफल होने का दावा है। हनुमान चालीसा याद हो जाने पर बिना बैठे,चलते फिरते,कार, बाईक,स्कूटी, से घर के बाहर सफर में मन के अन्दर से पूरा हनुमान चालीसा पढ़कर तनाव टेन्सन से मुक्त हों। सभी माता पिता बड़े अपने साथ-साथ अपने बच्चों में ये गारन्टी युक्त दुकानजी का काढ़ा सिर्फ एक महिने रोज एक बार पढ़कर श्रवण कर देखें । घर में सुख शान्ती की वापसी, तनाव भरी थकान से मुक्त शरीर में नयी उर्जा का प्रवाह प्रयागराज के दारागंज मे रहने वाले राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी का सफल ईलाज रहा। हनुमान चालीसा सिर्फ एक महिने में गारन्टी का दावा है अपने में परिवर्तन लाने का। इसलिये
पुरे प्रयागराज के हर घर में हनुमान चालीसा वितरण करने का जोरदार अभियान का शुभारंभ जेठ के पहले मंगलवार दिनांक 28/5/2024 को समाजसेवी नागेंद्र सिंह के द्वारा दान बैंक में दिये गये 200 प्रति हनुमान चालीसा पुस्तक पहले सभी सन्त महात्मा जगतगुरू को निम्बार्क आश्रम के एक समारोह मे वितरण कर उसमें आये हुए सम्मानित भक्त माताये बहनें बच्चो को वितरण कर इस अभियान की शुरूवात किया। लोगों से दुकानजी ने कहा आप सब अपनी ओर से हर घर में हनुमान चालीसा भेट स्वरूप दें या अन्तराष्ट्रीय भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष शम्भु नाथ त्रिपाठी ‘अंशुल सचिव दुर्गेश दुबे या उपाध्यक्ष दुकानजी सतीश कुमार गुप्ता मन्नू को हर घर में पहुंचाने के लिए दान करें। आपके इस पुण्य कार्य से हर परिवार के बच्चों में संस्कार की अपने भारतीय संस्कृति की धारा बहती रहे।