अंजलि अरोड़ा का नाम इंडिया के टॉप सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर में शुमार हैं। अपने कमाल के डांस रील्स वीडियो को लेकर अंजलि काफी जाना जाती हैं। आए दिन इंटरनेट पर इनका एक न एक वीडियो चर्चा का विषय बनता रहता है।
इस बीच ओटीटी शो ‘लॉक अप’ फेम अंजलि अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह सुपरस्टार रणबीर कपूर और बॉबी देओल की लेटेस्ट मूवी ‘एनिमल’ के इस गाने पर थिरकती हुई दिखाई दे रही हैं।
एनिमल के इस गाने पर अंजलि अरोड़ा ने किया डांस
सोशल मीडिया सेनसेशन के तौर पर अंजलि अरोड़ा का नाम काफी मशहूर है। फैंस को भी इनके गजब के डांस वीडियो का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। जिसके चलते अक्सर अंजलि ऐसे ही वीडियो को लेकर लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं। कुछ ऐसा ही हाल मौजूदा समय में भी बना हुआ है।
दरअसल शनिवार को अंजलि अरोड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंजलि डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ के ‘जमल कुडू’ गाने पर झूमती हुई दिखाई दे रही हैं।एनिमल के विलेन अबरार यानी बॉबी देओल की तरह हाथ में गिलास लेकर अंजलि अरोड़ा ने कमाल के डांस मूव्स दिखाए हैं, जिन्हें देखकर आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ”कुछ नहीं बस कल रात एनिमल देख ली।” आलम ये है कि अब अंजलि अरोड़ा का ये लेटेस्ट वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस