प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली के सगरा सुंदरपुर बाजार के समीप हाईवे पर हंडौर निवासी प्रदीप कुमार सिंह ने डीजे संचालन के लिए दुकान खोल रखी है। गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान में सेंध काटकर मिक्सर मशीन, दर्जन भर डीजे, दो लैपटाप, स्पीकर आदि सामानों पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार के मुताबिक चोरी गए सामान की कीमत लगभग पांच लाख रूपए है। इसके बाद चोरों ने डीजे संचालक की दुकान के बगल स्थित आशीष सिंह की अंग्रेजी शराब की दुकान से चोरों ने सेंध काटकर ५० हजार नकदी व दो पेटी शराब पर हाथ साफ कर दिया। इतना ही नहीं चोरों ने बगल में स्थित नरेंद्र बहादुर सिंह की बीयर शाप में दीवाल काटकर ४० हजार नकदी व दस पेटी बीयर उड़ा दिया। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर स्थित अंगेजी शराब, बीयर व डीजे की दुकान में ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं की जानकारी सुबह लोगों को हुई तो हडक़ंप मच गया। घटना की जानकारी पर सीओ जगमोहन व कोतवाल राकेश भारती मौके पर भारी पुलिस बल के बीच पहुंच गए। पुलिस द्वारा काफी देर तक छानबीन की गई, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका। एक ही रात में तीन दुकानों से चोरी की वारदातों से इलाकाई लोगों में दहशत फैल गई है। पीड़ितों से बातचीत के बाद पुलिस वापस लौट गई। पीड़ित दुकानदारों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज करने की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। इस बारे में कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिली है। केस दर्ज कर चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...