World Cup 2023: इस दिन से कर सकेंगे IND vs PAK मैच की टिकट बुक

वर्ल्ड कप 2023 के टिकटों की ब्रिकी की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। इसके अलावा 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। वर्ल्ड कप टिकटों की बात करें तो सभी मैचों की टिकट एक साथ फैंस को उपलब्ध नहीं होंगे।

दरअसल, इस टूर्नामेंट के लिए भारत के मैचों की टिकटों की तारीख का ऐलान आईसीसी ने किया है। गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम में भारत के मैचों की टिकट 30 अगस्त से उपलब्ध होंगे। जबकि चेन्नई, दिल्ली और पुणे के टिकट 31 अगस्त से उपलब्ध होंगे। वहीं धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में भारत के मैचों की टिकटों की ब्रिकी 1 सितंबर को होगी। हालांकि, बेंगलुरु और कोलकाता में भारत के मैचों के लिए टिकटों की ब्रिकी अगले दिन से शुरू हो जाएंगी। यानी कि भारत बनाम पाकिस्तान के टिकटों की ब्रिकी 3 सितंबर से शुरू होगी।

बता दें कि, आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा कि टिकटों की ब्रिकी शुरू होने से पहले, फैंस को 15 अगस्त से https://www.cricketworldcup.com/register के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही बीसीसीआई के सीईओ हेमांग अमीन ने आईसीसी द्वारा जारी किए एक आधिकारिक बयान में कहा कि, हमें ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि फैंस आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आधिकारिक टिकटों पर जानकारी और अपडेट प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कुछ संशोधनों के बाद कार्यक्रम को अब अंतिम रूप दिया गया है। जिससे फैंस  टिकट खरीदने के लिए उत्सुक हो सकते हैं। फिलहाल, बीसीसीआई ये सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा जिससे आपको सभी मेजबानी स्थलों पर एक सुखद अनुभव हो।

टिकटों की ब्रिकी

  • 25 अगस्त- गैर भारत अभ्यास मैच और सभी गैर-भारत इवेंच मैच
  • 30 अगस्त- भारत के मैच-गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम में
  • 31 अगस्त- भारत के मैच-चेन्नई, दिल्ली और पुणे में
  • 1 सितंबर- भारत के मैच-धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में।
  • 2 सितंबर- भारत के मैच-बेंगलुरु और कोलकाता में
  • 3 सितंबर- भारत का मैच- अहमदाबाद में
  • 15 सितंबर- सेमीफाइनल और फाइनल

Related posts

Leave a Comment