Tiger Shroff की EX गर्लफ्रेंड Disha Patani ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए बेरकरार, बोलीं- ‘अब और नहीं’

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का नाम इस समय फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। धमाकेदार टीजर रिलीज के साथ बड़े मियां छोटे मियां को लेकर सुर्खियां काफी तेज हैं और फैंस की एक्साइटमेंट इस फिल्म के लिए बढ़ गई है। सिर्फ इतना ही नहीं टाइगर की एक्स गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी भी बड़े मियां छोटे मियां के लिए उत्साहित हैं और फिल्म के टीजर को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।हाल ही में डायरेक्टर अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी बड़े मियां छोटे मियां का टीजर रिलीज किया गया है। इस टीजर में अक्षय और टाइगर एक साथ गजब का एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। आलम ये है कि इस टीजर के सामने आने के बाद बड़े मियां छोटे मियां के लिए फैंस से लेकर सेलेब्स के बीच जबरदस्त हाइप बन गया है।इस बीच दिशा पाटनी ने बड़े मियां छोटे मियां को लेकर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट स्टोरी शेयर की है। इसमें दिशा ने लिखा है- इस फिल्म के लिए अब और नहीं रहा जाता, इंतजार नहीं कर सकते। इस बेहतरीन टीजर के लिए अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ सहित पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई।

Related posts

Leave a Comment