शाह रुख खान के दोनों बच्चे सुहाना खान और आर्यन इंडस्ट्री में अपना नया सफर शुरू करने के लिए एकदम तैयार हैं। एक तरफ जहां Aryan Khan एक्टिंग से दूर बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं, तो वहीं अपने पिता के नक्शे-कदम फॉलो करते हुए सुहाना खान बतौर अभिनेत्री अपना डेब्यू करेंगी।अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर के साथ वह जोया अख्तर के निर्देशन में बनी नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द आर्चीज’ में अपनी अभिनय कला दिखाएंगी। अब हाल ही में सुहाना खान ने अपने फैंस को बताया कि वह सिर्फ एक एक्टर के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक सिंगर के तौर पर भी अपना नया सफर शुरू करने जा रही हैं।सुहाना खान की एक्टिंग की एक झलक तो ऑडियंस उनकी वायरल क्लिप्स में भी देख चुके हैं, लेकिन शायद ये पहली बार होगा, जब फैंस उन्हें गाना गाते हुए देखेंगे। सोमवार को सुहाना खान ने अपने सिंगिंग फील्ड में डेब्यू की जानकारी खुद अपने चाहने वालों के साथ शेयर की।जोया अख्तर के निर्देशन में बनी द आर्चीज में सुहाना खान एक्टिंग का जलवा तो बिखेरेंगी ही, लेकिन पहली ही फिल्म में उन्हें ये भी मौका मिला है कि वह अपना सिंगिंग टैलेंट फैंस को दिखा सकें। उन्होंने ‘द आर्चीज’ के एक गाने ‘जब तुम ना थी’ का पोस्टर शेयर किया। इस गाने को शाह रुख खान और गौरी खान की लाडली बेटी ने खुद अपनी आवाज में गाया है।हाना खान ने इस गाने का पोस्टर फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा, “मैंने अपना पहला गाना गाया है। जोया अख्तर और शंकर महादेवन मेरे साथ इतना सब्र रखने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। प्लीज इसको दयालुता के साथ सुने।आपको बता दें कि जोया अख्तर के निर्देशन में बनी ओटीटी पर रिलीज होने वाली ‘द आर्चीज’ में सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा के अलावा वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, अदिति डॉट और युवराज मेंडा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। द आर्चीज 7 दिसंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी।
Related posts
-
Yami Gautam निभाएंगी शाह बानो बेगम का किरदार
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर चर्चा है।... -
Kristen Stewart ने ईस्टर पर एक निजी समारोह में गर्लफ्रेंड Dylan Meyer से शादी की
ट्वाइलाइट स्टार क्रिस्टन स्टीवर्ट ने इस ईस्टर को खास बनाया। उन्होंने 20 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड... -
Elizabeth Hurley ने माइली साइरस के पिता Billy Ray Cyrus के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की
इंग्लिश अभिनेत्री और मॉडल एलिज़ाबेथ हर्ले ने ईस्टर के अवसर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।...