Rashid Khan ने पकड़ा ‘कैच ऑफ द टूर्नामेंट’, कोहली भी हुए मुरीद

गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2023 में विजय रथ जारी है। एकतरफा मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में डिफेंडिंग चैंपियन ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रन से हराया। मोहित शर्मा एकबार फिर गेंद से चमके और उन्होंने चार विकेट अपनी झोली में डाले। हालांकि, अहमदाबाद में असली महफिल राशिद खान ने अपनी फील्डिंग से लूटी। राशिद ने 26 मीटर की दौड़ लगाते हुए लाजवाब कैच लपका, जिसके फैन विराट कोहली भी हो गए हैं।दरअसल, 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की सलामी जोड़ी ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी। काइल मेयर्स और क्विंटन डिकॉक गुजरात के गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहे थे। खासतौर पर मेयर्स को रोकने का कप्तान हार्दिक का हर दांव फेल हो रहा था। ऐसे में कप्तान ने गेंद मोहित शर्मा के हाथों में सौंपी।मोहित के ओवर की दूसरी ही गेंद पर मेयर्स ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और बॉल हवा में खड़ी हो गई। डीप स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे राशिद खान ने पहले 26 मीटर की लंबी दौड़ लगाई और उसके बाद डाइव लगाते हुए लाजवाब कैच लपका। राशिद के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैन्स इसे कैच ऑफ द टूर्नामेंट भी बता रहे हैं।राशिद खान की शानदार फील्डिंग के फैन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी हो गए हैं। कोहली ने राशिद के कैच का वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, “सबसे बेहतरीन कैचों में से एक यह कैच, जो अब तक मैंने देखे हैं। लाजवाब राशिद खान।”

Related posts

Leave a Comment