Oops मोमेंट का शिकार हुईं शहनाज गिल,

सलमान खान के पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस 13 के जरिए लाइमलाइट बटोरने वालीं शहनाज गिल आज के समय में किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। इन दिनों शहनाज गिल अपनी आने वाली फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ के प्रमोशन में जुटी हुईं।बीती रात शहनाज ने एक पार्टी में शिरकत की है, इस दौरान एक्ट्रेस को ऊप्स मोमेंट्स का शिकार होना पड़ा है। इस मौके का शहनाज गिल का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके चलते शहनाज का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।इस साल रिलीज हुई सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के जरिए हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वालीं शहनाज गिल अपकमिंग फिल्म ‘थैंक्स फॉर कमिंग’ की वजह से चर्चा का विषय बने हुई हैं। मंगलवार को शहनाज की इस फिल्म का पहला गाना ‘हांजी’ रिलीज किया गया है।इस म्यूजिक लॉन्च के बाद फिल्म की स्टारकास्ट ने एक पार्टी को ऑर्गेनाइज किया, जिसमें सभी की ड्रेस थीम ब्लैक कलर की रही। इस दौरान शहनाज गिल भी स्टाइलिश ब्लैक आउटफिट में नजर आईं, लेकिन एक मौके पर एक्ट्रेस की ये ड्रेस उनके लिए मुसीबत बन गई और बार-बार वह इसे हाथों से संभालते हुए दिखाई दीं।

इस मौके का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें शहनाज को ऊप्स मोमेंट का सामना करना पड़ा है। इस वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से शहनाज गिल को अपनी ड्रेस की वजह से शर्मिंदा होना पड़ा है।इसके अलावा गौर करें शहनाज गिल की आने वाली फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ की तरफ तो आने वाले 6 अक्टूबर को एक्ट्रेस की ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के ट्रेलर में ये साफ देखा गया है कि शहनाज इस बार बिंदास अंदाज में नजर आने वालीं हैं।डायरेक्टर करण बूलानी के निर्देशन में बनी ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ में शहनाज गिल के अलावा भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, डॉली सिंह, शिबानी बेदी, अनिल कपूर और करण कुंद्रा जैसे कलाकार मौजूद हैं।

Related posts

Leave a Comment