बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल एक बार फिर से विवादों में घिर गयी है। दरअसल, हाल ही में अपनी सीरीज ‘द ट्रायल’ के प्रचार के दौरान अभिनेत्री से शाहरुख खान से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था। इस सवाल के जवाब में काजोल ने कुछ ऐसा कह दिया, जो अभिनेता के चाहनेवालों को रास नहीं आया। फिर क्या था सोशल मीडिया पर उन्होंने अभिनेत्री की जमकर आलोचना शुरू कर दिया। बता दें, इससे पहले काजोल को राजनेताओं के अशिक्षित होने पर राय देना भारी पड़ा था।’द ट्रायल’ की स्टारकास्ट के साथ अभिनेत्री काजोल एक शो पर पहुंची थी, जहाँ उनसे शाहरुख खान से सवाल पूछने के बारे में पूछा गया। इसपर अभिनेत्री ने कहा, ‘शाहरुख़ खान, मैं उससे क्या पूछूंगी। सब तो है उसका सोशल मीडिया पर।’ थोड़ी देर सोचने के बाद काजोल ने कहा कि वह शाहरुख से पूछेंगी कि पठान ने असलियत में कितनी कमाई की थी।अभिनेत्री के पठान की कमाई पर सवाल उठाने पर अभिनेता के फैंस भड़क गए और उन्होंने अभिनेत्री की क्लास लगाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘ये शाहरुख़ खान के बिना कुछ भी नहीं है, सर को ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए, मुझे काजोल से नफरत है।’ कुछ अन्य यूजर्स ने भी अभिनेत्री की आलोचना की। वहीं, बहुत से लोग उनके सपोर्ट में भी उतरे। एक यूजर ने लिखा, ‘धारा के विरुद्ध जाने के लिए साहस की आवश्यकता है और बॉलीवुड में पठान शाहरुख खान पीआर माफिया के तथ्य।’
Related posts
-
Yami Gautam निभाएंगी शाह बानो बेगम का किरदार
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर चर्चा है।... -
Kristen Stewart ने ईस्टर पर एक निजी समारोह में गर्लफ्रेंड Dylan Meyer से शादी की
ट्वाइलाइट स्टार क्रिस्टन स्टीवर्ट ने इस ईस्टर को खास बनाया। उन्होंने 20 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड... -
Elizabeth Hurley ने माइली साइरस के पिता Billy Ray Cyrus के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की
इंग्लिश अभिनेत्री और मॉडल एलिज़ाबेथ हर्ले ने ईस्टर के अवसर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।...