मीरजापुर में कोराेना संक्रमिताें के मिलने का सिलसिला जारी

मीरजापुर। जनपद में काेराेना संक्रमिताें के मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को 5 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमे तीन मिर्ज़ापुर और दो सोनभद्र के लोगो की रिपोर्ट पाजटिव आई है। जनपद में कुल 19 पॉजिटिव केस हो गए हैं। कुल 22 मामले में 3 की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर पहले ही छुट्टी दी जा चुकी है। लगातार बढ़ रहे मामलों से रेड जोन पर जनपद हो चुका है। हालांकि अभी कोई आधिकारिक घोषणा रेड जोन के लिए नहीं हुई है। बढ़ते मामलों के बाद भी जनपद में नही है सख्ती। मंगलवार को जनपद के जाे तीन संक्रमित मिले हैं जो पटेहरा, नकहरा, छितमपट्टी के हैं।

Related posts

Leave a Comment