सादर अवगत कराना है कि वैश्विक कोरोना संकट में भारत सरकार एवं यूपी सरकार ने लगातार जनता के हित में कई सराहनीय कदम उठाने में कार्य कर रहा है। एक और विनती है कि दिल्ली से प्रयागराज,जयपुर से प्रयागराज, मुम्बई से प्रयागराज,मैसूर से बैंगलोर होकर प्रयागराज के लिए दूरंतो गाड़ी चलने से मध्यम वर्ग एवं श्रमिक के अलावा लोग ऑनलाइन टिकट लेकर अपने घरों में आ सकते है प्रयागराज के आसपास जिलों प्रतापगढ़,कौशाम्बी,फतेहपुर,चित्
अतः आप से निवेदन है कि वैश्विक कोरोना महामारी में जीवन को सुरक्षित करने व अपनी मिट्टी व मातृभूमि में सकुशल पूर्वक लौटने की व्यवस्था कराने हेतु मा0 प्रधानमंत्री जी,मा0 रेलमंत्री जी,मा0 मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि प्रयागराज के लिए दिल्ली,जयपुर,मुंबई और मैसूर से गाड़ी चलवाने की कृपा करें।प्रयागराज व आसपास जनपद की जनता सदैव आभारी व ऋणी रहेगी।