,रेल मंत्री एवं मुख्यमंत्री यूपी सहित पत्र लिखकर मेल भेज मांग किया

सादर अवगत कराना है कि वैश्विक कोरोना संकट में भारत सरकार एवं यूपी सरकार ने लगातार जनता के हित में कई सराहनीय कदम उठाने में कार्य कर रहा है। एक और विनती है कि दिल्ली से प्रयागराज,जयपुर से प्रयागराज, मुम्बई से प्रयागराज,मैसूर से बैंगलोर होकर प्रयागराज के लिए दूरंतो गाड़ी चलने से मध्यम वर्ग एवं श्रमिक के अलावा लोग ऑनलाइन टिकट लेकर अपने घरों में आ सकते है प्रयागराज के आसपास जिलों प्रतापगढ़,कौशाम्बी,फतेहपुर,चित्रकूट के लोगों को भी राहत मिल जाएगा।इन गाड़ियों का प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव हो जिससे प्रयागराज के कई नागरिक यूपी के विभिन्न नगरों में फॅसे है उन्हें आने में सुविधा हो जाएगी।यूपी ई पास केवल बीमार लोगों के इलाज हेतु निर्गत होता है।अन्य जनपदों में भम्रण में या प्राइवेट नौकरियों व्यवसाय में आदि कार्यों में गए लोग नहीं आ पा रहे है।उन्हें किसी भी प्रकार का पास घर आने के लिए निर्गत नही होता है।उन्हें अपने घर लौटने में आसानी हो जाएगी।काफी हद तक पैदल आने वालों में अंकुश हो जाएगा।प्रदेश के बाहर प्रदेशों में कोरोना बीमारी का प्रकोप काफी बढ़ रहा है।प्रयागराज एवं आसपास जनपदों के लोगों ने अनुरोध किया है कि वे ऑनलाइन टिकट लेकर सरकार द्वारा बनाए गए नियमानुसार परीक्षण कराकर घर वापसी चाहते है।
अतः आप से निवेदन है कि वैश्विक कोरोना महामारी में जीवन को सुरक्षित करने व अपनी मिट्टी व मातृभूमि में सकुशल पूर्वक लौटने की व्यवस्था कराने हेतु मा0 प्रधानमंत्री जी,मा0 रेलमंत्री जी,मा0 मुख्यमंत्री जी  से निवेदन है कि प्रयागराज के लिए दिल्ली,जयपुर,मुंबई और मैसूर से गाड़ी चलवाने की कृपा करें।प्रयागराज व आसपास जनपद की जनता सदैव आभारी व ऋणी रहेगी।

Related posts

Leave a Comment