कौशांबी ब्यूरो
कौशाम्बी ! कौशांबी थाना के जाठी गांव में गोरेलाल साहू पुत्र केशरी साहू 22 वर्ष को गांव के दबंगों ने लाठी डंडे से कई वार किए जिससे सर में गंभीर चोट आई इस मामले में कौशाम्बी पुलिस युवक को नजदीकी सीएचसी बारा में भर्ती कराया।सीएचसी प्रभारी अरुण आर्या का कहना है ।कि हालत ठीक है।मामले में केसरी ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।