रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रा को सुखद बनाने के साथ यात्रियों एवं उनके उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में ‘आपरेशन यात्री सुरक्षा’’ अभियान निरंतर चलती रहती है । इस अभियान के अंतर्गत गाड़ियों एवं रेलवे परिसर में चोरी एवं अन्य अपराध करने वालों के विरुद्ध कार्यवाई की जाती है ।
दिनांक 24.04.2025 को रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने ‘आपरेशन यात्री सुरक्षा’ अभियान के अंतर्गत राजकीय रेलवे पुलिस/प्रयागराज के साथ मिलकर यात्रियों के सामान की चोरी की रोकथाम व चोरी में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु जंक्शन रेलवे स्टेशन पर संयुक्त कार्यवाई की गयी । इस संयुक्त कार्यवाही में प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या -1 के हावड़ा छोर से 03 शातिर अभियुक्त संजय कुमार, उम्र 45 वर्ष, रोहतक, हरियाणा; विनोद कुमार, उम्र 34 वर्ष, हिसार, हरियाणा एवं दिलीप साहू, उम्र 20 वर्ष, बांदा ,उत्तर प्रदेश को चोरी किये गये समान के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों से 01 अंगूठी पीली धातु, 01जोड़ी पायल सफेद धातु, 06 अदद मोबाइल बरामद किए गए । मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 15,0000/ रुपए है ।