प्रयागराज। दौलत हुसैन इंटर कालेज ने ज्ञान गंगा टंच हाउस को 4 विकेट और डीएवी क्रिकेट अकादमी ने कौशाम्बी स्टेडियम को 8 विकेट से हराकर बच्ची देवी अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये।
डीएवी कालेज मैदान पर सोमवार से शुरू हुई प्रतियोगिता के पहले मैच में ज्ञान गंगा टंच हाउस ने 25 ओवर में 160 रन ( शिवांश यादव 71, उत्कर्ष जायसवाल 46, हंसम जायसवाल 3/24) बनाये। जवाब में दौलत हुसैन ने 23.4 ओवर में 6 विकेट पर 161 रन (वरुण मेहरोत्रा 29, फरहान 26, ध्रुव केसरवानी 24, अखिल कश्यप 2/26, सचिन 2/35) बना लिए।
दूसरे मैच में कौशाम्बी स्टेडियम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 110 रन (अतुल विश्वकर्मा 33, सचिन सरोज 21, सनी सरोज 3/20, श्यामक 2/24) बनाये। जवाब में डीएवी अकादमी ने 15.2 ओवर में 2 विकेट पर 110 रन (धीरज यादव 39, आयुष तिवारी 2/17) बना लिए।
प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व खिलाड़ी सोहन कुमार निषाद ने किया। संचालन क्रिकेट कोच परवेज़ आलम ने किया। इस मौके पर अंजुम परवेज़, विनोद कुमार और रिज़वान मौजूद रहे।