दौलत हुसैन और डीएवी अकादमी को मिली जीत

प्रयागराज। दौलत हुसैन इंटर कालेज ने ज्ञान गंगा टंच हाउस को 4 विकेट और डीएवी क्रिकेट अकादमी ने कौशाम्बी स्टेडियम को 8 विकेट से हराकर बच्ची देवी अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये।
डीएवी कालेज मैदान पर सोमवार से शुरू हुई प्रतियोगिता के पहले मैच में ज्ञान गंगा टंच हाउस ने 25 ओवर में 160 रन ( शिवांश यादव 71, उत्कर्ष जायसवाल 46, हंसम जायसवाल 3/24) बनाये। जवाब में दौलत हुसैन ने 23.4 ओवर में 6 विकेट पर 161 रन (वरुण मेहरोत्रा 29, फरहान 26, ध्रुव केसरवानी 24, अखिल कश्यप 2/26, सचिन 2/35) बना लिए।
दूसरे मैच में कौशाम्बी स्टेडियम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 110 रन (अतुल विश्वकर्मा 33, सचिन सरोज 21, सनी सरोज 3/20, श्यामक 2/24) बनाये। जवाब में डीएवी अकादमी ने 15.2 ओवर में 2 विकेट पर 110 रन (धीरज यादव 39, आयुष तिवारी 2/17) बना लिए।
प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व खिलाड़ी सोहन कुमार निषाद ने किया। संचालन क्रिकेट कोच परवेज़ आलम ने किया। इस मौके पर अंजुम परवेज़, विनोद कुमार और रिज़वान मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment