पांच देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति मुर्मू को अपने परिचय पत्र सौंपे

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में सूडान और फलस्तीन सहित पांच देशों के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किए। राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि जिन लोगों ने अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए, उनमें पनामा गणराज्य के राजदूत अलोंसो कोरेया मिगुएल, गुयाना के उच्चायुक्त धर्मकुमार सीराज और सूडान गणराज्य के राजदूत मोहम्मद अब्दुल्ला अली अलतोम शामिल हैं।बयान में कहा गया है कि डेनमार्क के राजदूत रासमस अबिल्डगार्ड क्रिस्टेंसन और फलस्तीन के राजदूत अब्दुल्ला मोहम्मद ए अबु शावेश ने भी राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए।

Related posts

Leave a Comment