डायट द्वारा आयोजित कहानी सुनाओ प्रतियोगिता 2024 में पद्मिनी और चित्रांशी रही अव्वल

प्रयागराज । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में दिनांक 28.12.2024 को राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता 2024 के जनपद स्तरीय चरण का आयोजन डायट प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप के निर्देशन में किया गया। जनपद के विभिन्न ब्लॉकों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों ने इस बार की थीम लोक संस्कृति एवं महाकुंभ विषय पर विविध प्रकार की कहानियों का प्रस्तुतीकरण किया। शिक्षकों ने कहानी के प्रस्तुतीकरण में आवश्यकता अनुसार शिक्षण अधिगम सामग्री का भी प्रयोग किया। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक वर्ग से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एक-एक अध्यापक का नाम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए संस्तुत किए जाने हेतु प्रतिभागियों के प्रस्तुतीकरण का मूल्यांकन तीन सदस्यीय वाह्य विशेषज्ञों के पैनल द्वारा किया गया जिसमें सीएमपी डिग्री कॉलेज, प्रयागराज के हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रंजीत सिंह, सीएवी इंटर कॉलेज प्रयागराज के प्रवक्ता दिनेश कुमार एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्वरूप रानी प्रयागराज की प्रवक्ता रेखा राम सम्मिलित रहे। विशेषज्ञों द्वारा किए गए मूल्यांकन के आधार पर प्राथमिक वर्ग में पद्मिनी, सहायक अध्यापक, संविलियन विद्यालय, नेवादा, चाका एवं उच्च प्राथमिक वर्ग में चित्रांशी श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक संविलियन विद्यालय, निगदिलपुर, होलागढ़ प्रथम स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. प्रसून कुमार सिंह, प्रवक्ता (हिंदी) डायट प्रयागराज के देख- रेख में हुआ। कार्यक्रम में डॉ. अंबालिका मिश्रा डायट प्रवक्ता एवं मंजेश कुमार, प्रशिक्षु भी उपस्थित थे। उक्त जानकारी विपिन कुमार कुशवाहा ने दिया।

Related posts

Leave a Comment