सीडीओ द्वारा “पोषण भी एवं पढ़ाई भी”कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

 प्रयागराज  ।  जनपद प्रयागराज में “पोषण भी एवं पढ़ाई भी”  कार्यक्रम के अंतर्गत  दिनांक 16 दिसंबर, 2024 को विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास योजना अधिकारी, मुख्य सेविकाएं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आदि उपस्थित रहे l मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की महत्वपूर्ण भूमिका दाई  के रूप में रेखांकित करते हुए उल्लेखित किया कि आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे जब बड़े हो और डॉक्टर, इंजीनियर या अन्य पदों पर पहुंचे, तो वह यह कह सके कि इसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का बड़ा रोल उन्हें बनाने में रहा है, इस रूप में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपने आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन एवं बच्चों के भविष्य के निर्माण में अपना योगदान सुलभ कराने के लिए अग्रसर हो।

Related posts

Leave a Comment