सुधीर पटेल ने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में लहराया परचम

प्रयागराज । करनाईपुर-क्षेत्र के कमलानगर में स्थित केबीएम इंटर कालेज में हाईस्कूल का छात्र सुधीर पटेल का चयन राश्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता के लिये हुआ था । यह प्रतियोगिता लखनऊ स्टेडियम में खेला गया जिसमें सुधीर पटेल ने अण्डर 17 वर्ग के हैंमर थ्रो में उत्तम प्रदर्शन करते हुय 56 खिलाड़ियोें में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने जिले का नाम रोशन किया । छात्र के अव्वल खेल से विद्यालय के खेल प्रवक्ता अली अहमद खान व विद्यालय के समस्त स्टाफ ने शुभकानाऐ देते हुये बधाई दी ।

Related posts

Leave a Comment