100 वार्डों में लगा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
कार्यालय संवाददाता
प्रयागराज । प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत प्रयागराज महानगर के सभी 100 वार्डों में महापौर गणेश केसरवानी के नेतृत्व में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप लगाया गया इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने कृष्णा नगर वार्ड के कोहराना , नई बस्ती वार्ड गढ़ैया, अलोपी बाग, दारागंज में स्वास्थ्य शिविर कैंप का उद्घाटन किया और कहा कि राष्ट्र एवं समाज के लिए सेवा ही सर्वोपरि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन का मूल रहा है उन्होंने संगठन से लेकर सरकार तक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों को अपनाते हुए अंत्योदय सिद्धांत पर अटल रहे और गरीबों के कल्याण के लिए गरीब कल्याण योजना को उन्होंने अपनी सरकार में प्राथमिकता दी ।
और आज पूरी दुनिया मानव कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व को स्वीकार कर रही है ।
इस अवसर कालिंदीपुरम राजरूपपुर, सिविल लाइन एवं मलाक राज वार्ड में शिविर का उद्घाटन करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि नरेंद्र मोदी का जीवन कार्यकर्ताओं के प्रति प्रेरक है जिसका स्वरूप सेवा ही संगठन है ।
जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया महानगर सभी सौ वार्डों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का कैंप लगाया गया जिसमें अपने 15 498 लोगों ने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जिसमें बीपी, शुगर, थायराइड, की निशुल्क जांच की गई और कैंप में आए मरीजों को उनके बीमारी के अनुरूप निशुल्क स्वास्थ्यवर्धक दवाई दी गई ।
इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य शिविर में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर, एवं क्षेत्र के सभी पाषर्द गण,महानगर के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष लगाए गए थे इस अवसर पार्षद किरन जायसवाल, उमेश मिश्रा, सुनीता चोपड़ा,विवेक अग्रवाल राजू पाठक, ,प्रमोद मोदी, गिरिजेश मिश्रा, रमेश पासी वरुण केसरवानी,राजेश केसरवानी, विवेक मिश्रा, पार्षद अनुपमा पांडे, नीरज गुप्ता, आकाश सोनकर, आशीष द्विवेदी, दिग्विजय सिंह, दीपिका सिंह, आदि वार्ड के सभी पार्षद उपस्थित थे।