लाकडाउन में पशुओं के चारे का संकट

प्रयागराज। कोरोना वायरस को लेकर लाकडाउन के दौरान पशु पालन करने वाले लोग प्रधानमंत्री के आहवान पर पूरा सहयोग कर रहें है। लेकिन उनके पशुओं को चारा के लिए समस्या हो रही है।
नवाबगंज के नसीरपुर दरगाही गांव की महिला ग्राम प्रधान तारा देवी ने गौशाला में भूसा व चारा के लिए संकट खड़ा हो जाने पर जिलाधिकारी से वार्ता करके भूषा व्यापारियों के वाहनों के आवागमन की इजाजत मांगी है। इसी तरह गंगापार के बहरिया क्षेत्र के पशुपालन करने वालों को पुलिस परेशान कर रही है। बहरिया के धमौर गांव के पशुपालन करने वाले रामलाल, राम सजीवन, मुन्नीलाल, बड़ेलाल ने बताया कि पशुओं को चराने में समस्या हो रही है। हमारे पास ऐसे पशु है जिनका पेट जमीन के चारे से ही भरता है। पुलिस हम लोगों को परेशान कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी समस्या अब तक मेरे सामने नहीं आयी है। पशुपालकों को परेशान नहीं किया जाएगा। पशुओं को चारा ले जाने के लिए छूट दी गई है। यदि कहीं कोई समस्या हो रही है तो मुझसे सम्पर्क करे।
अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेन्द्र नाथ चैधरी ने बताया कि पशुपालन करने वाले एवं चारे का कारोबार करने वाले व्यापारियों को पूरी तरह छूट दी गई है। लाकडाउन के दौरान उनका पूरा खयाल रखा जा रहा है। भूषा का कारोबार करने वाले व्यापारियों को परेशान नहीं किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment