कोरांव/ प्रयागराज। विकास खण्ड कोरांव के अंतर्गत सोमवार को गावों से आएं दिव्यांगजनो का ब्लाक मुख्यालय कोरांव में कैंप लगा कर चिन्हांकन एवं दिव्यांग पत्र का भी चिन्हाकन किया गया। कैंप में कुल 252, दिव्यांगजन ने प्रतिभाग किया। जिसमे 106 दिव्यांग प्रमाण पत्र चिन्हित किया गया साथ में ट्राइसाइकिल 49 , मोटराइज साइकिल 35, व्हिलचेयर 4, व अन्य उपकरणों का चिन्हांकन किया गया जिसमें दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से संदीप कुमार शुक्ला,संजय यादव,अजय यादव, विनय मिश्रा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। मेडिकल टीम से डा0 वेद प्रकाश पाण्डेय (आर्थो सर्जन) डा0 सुभाष चन्द्र (नेत्र सर्जन) डा0 जय शंकर पटेल (साइकोलाजिस्ट) डा0 प्रकाश (एन0टी0 सर्जन)
डा0 संकल्प शुक्ला (आडियोलाजिस्ट) के साथ सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण मोहम्मद इरफान भी उपस्थित रहे।