प्रयागराज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, प्रयाग महानगर द्वारा प्रयागराज में अवैध कोचिंग और अवैध कोचिंग संचालकों के विरोध में एवं उन पर तत्काल कार्रवाई की मांग पर जिलाधिकारी संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी प्रयागराज को सौंपा गया। एबीवीपी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंच कर राव आईएएस कोचिंग में हुए दर्दनाक हादसे के विरोध में प्रदर्शन किए। प्रदर्शनकारियो की मांग है की अवैध रूप से संचालित हो रही कोचिंग को तत्काल बंद किया जाए एवं दिल्ली कोचिंग संस्थान में हुई घटना के दोषियों को जल्द से जल्द सजा सुनाई जाए।
अभाविप प्रयाग महानगर महाविद्यालय संयोजक प्रतीक मिश्रा सूरज ने कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली में दुखद घटना हुई है, उससे यह स्पष्ट है कि प्रशासन ने पूरी तरह से अपनी आंखें बंद कर रखी थी। वह ऐसी घटना होने का इंतजार कर रहे थे। अपने शहर में भी ऐसे कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई होनी चाहिए, जो मानक के विपरीत संचालित हो रहे हैं। महानगर सहमंत्री सुमित केसरी ने कहा की प्रयागराज में भी कई कोचिंग सेंटरों की स्थिति ठीक नहीं है बिना पंजीकरण के प्रशासन की देखरेख में यह कोचिंग चल रहे हैं, भविष्य में कोई अनहोनी घटना ना हो इसके लिए अभाविप इन्हें बंद कराने की मांग करता है।
विद्यार्थी परिषद अपने ज्ञापन में शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश का समस्त कोचिंग संस्थानों पर कड़ाई से पालन करने की मांग करती है, दिशा निर्देश इस प्रकार हैं – मानक के विपरीत चल रहे कोचिंग संस्थानों को तत्काल बंद किया जाए, अवैध भवनों में बिना अनुमति एवं वार्षिक पंजीकरण के बिना चल रहे कोचिंग संस्थानों की जांच कर उन्हें तत्काल बंद किया जाए, कोचिंग संस्थानों में फायर सेफ्टी NOC की जांच हो, कोचिंग संस्थानों में क्षमता से ज्यादा संख्या का प्रवेश लेना और कक्षाएं संचालन पर तत्काल रोक लगे, समस्त कोचिंग संस्थानों द्वारा पाठ्यक्रम, अवधि, शुल्क संबंधित समस्त जानकारियां सार्वजनिक हो, समस्त कोचिंग संस्थानों के प्रत्येक कक्षा में प्रति छात्र न्यूनतम एक वर्ग मीटर जैसे रचनात्मक मानक का पालन अवश्य हो, कोचिंग संस्थानों में 16 वर्ष से कम आयु के छात्रों के नामांकन पर प्रतिबंध लगे, कोचिंग संस्थानों को भ्रामक दावे, रैंक गारंटी एवं अच्छे अंकों का आश्वासन देने पर तत्काल रोक लगे, कोचिंग संस्थानों में शिकायत निवारण के लिए निवारण पेटी या शिकायतों के निवारण के लिए समिति का गठन किया जाना चाहिए एवं कोचिंग संस्थानों में मोटिवेशन के लिए टीचर, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग सेशन आयोजित कराना चाहिए। वर्तमान समय में जो भी कोचिंग संस्थान शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह स्पष्ट मांग करती है छात्रहितों से जुड़े इन सभी बिंदुओं पर तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित करें अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के आदित्य सिंह, ज्ञान प्रकाश, नर नारायण सिंह, पार्थ श्रीवास्तव, अरुण सिंह, आदित्य पांडे, अमन मिश्रा, शाश्वत एवं छात्रा बहनों में तन्वी सिंह, माही वर्मा सहित विद्यार्थी परिषद के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।