आलोपीबाग चुंगी फ्लाईओवर बनने से मालाक राज क्षेत्र में नाली में जल भराव को देखते हुए वहां की जनता से लगातार शिकायत मिलने पर महापौर गणेश केसरवानी ने निरीक्षण किया क्षेत्र के ग्रस्त नाली को जल्दी से जल्दी पानी निकासी हेतु अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए
महापौर ने कहा अलोपींबाग फ्लाईओवर के बनने से पानी का आवागमन भ्रष्ट हो गया है जिससे मालाकराज क्षेत्र वासियों को इस दुविधा का सामना करना पड़ रहा है अधिकारियों से वार्तालाप कर एक-दो दिन में इस समस्या का निस्तारण हो जाएगा, तत्काल डबल पाइपलाइन और मोटर लगाकर पानी की निकासी चालू हो गई ।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद आकाश सोनकर, पूर्व पार्षद जगमोहन गुप्ता, सुभाष वैश्य अनुपम गुप्ता, जलकल विभाग के महाप्रबंधक कुमार गौरव, एक्सीएन संघ भूषण , एक्सीएन ग्रामीण, जेई ग्रामीण एवं शहरी उपस्थित रहे