विमलेश मिश्र
प्रयागराज ! कैनन प्ले वे स्कूल ने उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र (NCZCC)में अपना 18वां वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में स्कूल के सारे बच्चे एवं अध्यापक उपस्थित थे। प्रधानाचार्य नमिता स्वेन कर्नल स्वेन एवं दादी नानी ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया इस अवसर पर बच्चों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए स्वागत देश भक्ति मां के लाडले ,गरीबी हटाओ एवं नारी शक्ति के माध्यम से अनेक सामाजिक संदेश परख कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं बच्चों ने कूड़े कपड़ों से निर्मित यंत्रों से कई तरह तरह के धुन निकाले जिसे कैनन बैंड का नाम दिया गया।इस धुन ने दर्शकों के दिलों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोगों ने इसकी खूब सराहना की कार्यक्रम के अंत में मिस करना तथा मास्टर चैनल को पुरस्कृत किया गया मिस कैनन- अक्षिता सिंह, मास्टर कैनन -अथवॅ गहलोत, एकेडमिक ऑल राउंडर -हर्षित सिंह रहे।