विकाश खंड कौडीहार के आई के एम इंटर कालेज में दिनांक 18 मई को पुरा छात्र सम्मान समारोह रखा गया जिसमे विकाश खंड होलागढ़ के हुलाशगंज निवासी क्षेत्र की जनता के दिलो में जगह बना चुके डा0 हीरालाल गुप्ता को सम्मानित किया गया इन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे पढ़ाई के समय में मात्र यही एक कालेज था जिसमे शिक्षा प्राप्त कर आज हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं उस समय अच्छी शिक्षा के लिए यह कालेज चरम पर था अगर यह कालेज उस समय न होता तो आज हम यहां न होते।उपस्थित समुदाय ने इस वक्तव्य पर तालियों वा फूल मालाओं से डा0 हीरालाल गुप्ता का स्वागत किया उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य डा0 अनूप श्रीवास्तव के नेतृत्व में पूर्व अध्यापक्गण वा वर्तमान अध्यापकगण के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
आई के एम इंटर कालेज आनापुर में पुरा छात्र सम्मान समारोह में सम्मानित हुए डा0 हीरालाल गुप्ता
