लवलेश मिश्र
प्रयागराज । विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. विपक्षी गठबंधन मोदी की आंधी में उड़ जायेगा, उक्त बातें भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ चुनावी चर्चा के दौरान कही. कार्यकर्ताओं को चुनाव अभियान में तनिक भी ढिलाई नहीं बरतनी है. एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान महानगर अध्यक्ष ने कहा कि आज पूरे देश में भाजपा का काम बोल रहा है. समाज के हर वर्ग का आशीर्वाद पीएम मोदी के साथ है. विपक्ष के नेता सिर्फ कोरी बातें कर रहे हैं उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. महानगर अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता संगठन के दिशा निर्देश पर काम करता है इसलिए प्रत्याशी कौन होगा इस पर ज्यादा ध्यान न देते हुए कार्यकर्ता चुनाव अभियान में लगा हुआ है. आज पूरे विश्व में भारत की एक सशक्त छवि बनी है और विश्व भारत को एक अलग दृष्टिकोण से देख रहा है । इस अवसर पर अनीता त्रिपाठी, ऋषभ महाजन, राजेश गोंड, प्रशांत शुक्ला, राजेश केशरवानी, विवेक मिश्रा, राकेश भारती, नीलू शुक्ला, कुलदीप मिश्रा, राजेश सोनकर, आनंद दुबे,विजय, अजय हेला, नीरज पांडे आदि उपस्थित थे।