प्रयागराज । दो दिन संगमनगरी में रंगों की बारिश होने के बाद तीसरे दिन बुधवार को भी शहर की धड़कन कहे जाने वाले चौक क्षेत्र के ठठेरी बाजार में जमकर रंग बरसा। यहां लोगों ने एक-दूसरे को रंग, अबीर-गुलाल से सराबोर कर दिया। महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग सबने जमकर होली खेली। हालांकि, बिजली की आंख-मिचौली से पर्व का मजा जरूर थोड़ा फीका रहा। दिन में रंग खेलने के बाद शाम को घर जाकर बधाई देने का सिलसिला शुरू हुआ। ठठेरी बाजार में होरियारों की टीम ने बुधवार को जोश भरा तो क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग सभी पिचकारी लेकर रंग की जंग में आ डटे। यहां महिलाओं की भी अलग और अनूठी होली रही। ठठेरी बाजार में परंपरागत तरीके से सब्जी मंडी चौराहे के पास और जामा मस्जिद दोनों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई थी। सड़क के बीचों बीच पानी से भरे टैंकर रखे थे। श्याम भवन के पास अबीर, गुलाल, रंग लेकर जुटे लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई दी।
प्रयागराज में होली दो दिन ही खेली जाती है, लेकिन ठठेरी बाजार में तीसरे दिन भी रंग खेलने की परंपरा है। इसके चलते देश में यह अनोखी होली मानी जाती है। रंग चलने के कारण गली की सारी दुकानें बंद रहीं। वहां बाहरी लोगों का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया था। सिर्फ रंग खेलने वालों को अंदर जाने की अनुमति थी। सुबह दस बजे से शुरू हुआ रंग खेलने का सिलसिला दोपहर दो बजे तक चलता रहा।