प्रयागराज। सोरांव थाने की पुलिस ने गुरूवार को मलाकराज तिराहे के समीप से पच्चीस हजार के इनामी अपराधी समेत दो लुटेरों को गिरफ्तार किया। दोंनों के कब्जे से दो तमंचा एवं छह हजार दौ सौ रूपया बरामद किया। उक्त लुटेरे अमेठी जनपद के मुंशीगंज थाना क्षेत्र में हुई पौने दस लाख की लूट में वांछित थे।
उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े लुटेरों में जिले के सराय ममरेज थाना क्षेत्र में स्थित भागीपुर गांव निवासी नीलेश पाण्डेय पुत्र सुरेश पाण्डेय और प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र के जेलरोड अचलापुर निवासी अंकित खण्डेलवाल पुत्र श्याम बिहारी है।
अंकित खण्डेलवाल पर अमेठी जनपद से पच्चीस हजार का इनाम घोषित है। उसकी तलाश अमेठी पुलिस कर रही थी। पूंछताछ के दौरान अंकित खण्डेलवाल ने पुलिस टीम से बताया कि 18 नवम्बर 2019 को अमेठी के एचएएल गेट के सामने स्थित मुर्गी दाना फर्म के सामने से पौने दस लाख रूपया लूट लिया था। जिसमें वारदात में शामिल विनोद गिरफ्तार हो गया। उसके बाद से वह छुपकर रहे रहे थे। इस दौरान 18 फरवरी को पीपरपुर थाना क्षेत्र के रामचन्द्र का पुरवा रामगंज बाजार निवासी विजय यादव के घर में छिपे हुए थे। जहां उसके साथ तपन भी था। मै चार पाई पर लेटे हुए लूटे गए रूपए में से पैसा मांगा तो तपन ने मुझे गोली मार दी। गोली मेरे दोनों पैर में लग गई और वह घायल हो गया। वारदात के बाद लुकछिपकर अपना उपचार कराने के लिए निकला तो पुलिस की गिरफ्त में आ गया। इस सम्बन्ध मे तपन मिश्रा पुत्र शेषदत्त मिश्रा निवासी शुकुलपुर दहिलामऊ थाना कोतवाली शहर जनपद प्रतापगढ़ के खिलाफ सोरांव थाने में जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों अपराधियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए गुरूवार की शाम जेल भेजने की कार्रवाई की।